हर्षोदय टाइम्स /सुनील प्रजापति
महाराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बंजरहा के टोला संसारपुर निवासी गुड्डू (39) की मंगलवार सुबह करंट लगने से मौत हो गई। घटना सुबह करीब 11 बजे की है, जब गुड्डू सोनारडीह गांव के पास खंभे पर लगी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान वह विद्युत स्पर्शाघात की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया।
परिजनों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया गया है। मृतक गुड्डू तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। पीछे पत्नी कविता और तीन बच्चे विशाल, सोनी और विक्की हैं। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, गांव में शोक की लहर व्याप्त है।

