लॉर्ड कृष्णा इंटरमीडिएट कॉलेज में अभिभावक सम्मेलन एवं परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम आयोजित

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

आनंद नगर /महाराजगंज: हर्षोदय टाइम्स): जनपद के फरेंदा तहसील उन्तर्गत फूलमनहा बृजमनगंज मे  स्थित लॉर्ड कृष्णा इंटरमीडिएट कॉलेज मे 5 अप्रैल को अभिभावक सम्मेलन एवं परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले को प्रबंधक के हाथों से पुरस्कार वितरण किया गया।  उक्त अवसर पर प्रबंधक भाजपा नेता समाजसेवी कमलेश पांडे ने कहा कि सभी बच्चों को परिश्रम करके अच्छे स्थान प्राप्त करना चाहिए । इस परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर अभिभावक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था । उक्त अवसर पर प्रबंधक जी द्वारा अभिभावकों से सुझाव एवं सलाह भी मांगा गया।

भाजपा नेता कमलेश पांडे ने कहा कि अभिभावक एवं अध्यापकों का कॉरिलेशन होना चाहिए अभिभावक अपने बच्चों के  विषय में समय-समय पर घर के पठन-पाठन के विषय में अवगत कराते रहना चाहिए ।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य रत्नेश पांडे  उप प्रबंधक नववर्ष पांडे के साथ साथ समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपना योगदान प्रस्तुत किया।

संवाददाता हरिप्रकाश पांडे आनंद नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *