उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली/ महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नेपाल से भारत में आने और जाने वाले सभी तरह के वाहनों का एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में देर रात तक राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर सघन जांच चला।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। प्रतिदिन जगह-जगह औचक जांच भी किया जा रहा हैं।
शुक्रवार की देर शाम को सोनौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर स्थित कुनसेरवा चौराहे पर एसडीएम नौतनवां और पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवां जय प्रकाश तिवारी की उपस्थिति में सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स एकत्रित होकर मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग कर नेपाल से भारत में जाने वाले सभी तरह के वाहनों की सघन जांच किया गया। पुलिस के इस औचक जांच से नेपाली सीमा में अफरा तफरी मच गई।
इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवां जयप्रकाश तिवारी ने बताया जाता कि चुनाव के मद्देनजर यह औचक जांच था जो निरंतर चलता रहेगा।