हिंदू एकजुटता के अभियान से कई देशों के लोग जुड़ रहे : नरसिंह पाण्डेय
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
नौतनवा, महाराजगंज। गोरखपुर में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू महासम्मेलन में शामिल होकर सोमवार को नेपाल वापस लौट रहीं विश्व हिंदू महासंघ की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अस्मिता भंडारी का नौतनवा में हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
पूर्व हिंदू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय ने बताया कि श्रीमती अस्मिता भंडारी एक प्रखर वक्ता व कट्टर हिंदूवादी नेता हैं, जिन्होंने नेपाल में हिंदुओं के सामाजिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि भंडारी का हिंदू एकजुटता अभियान नेपाल ही नहीं, बल्कि भारत, थाईलैंड, मॉरीशस और बांग्लादेश सहित कई देशों तक फैल चुका है, जिससे वैश्विक स्तर पर हिंदू समाज को मजबूती मिल रही है।
इस अवसर पर नरसिंह पाण्डेय, राजकुमार गुप्ता, सागर विश्वकर्मा, राधेश्याम गुप्ता, जगदीश साहनी, सुभाष पटेल, भगवान दास, राजन चौबे सहित कई लोग मौजूद रहे।

