हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो, महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन में चल रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत घुघली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को थाना क्षेत्र के पुरैनाखण्डी–गोपाला मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को 45 टेट्रा पैक देशी शराब “बंटी बबली” के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पिंटू पुत्र रामदुलारे, निवासी ग्राम सिरसिया, थाना घुघली (उम्र लगभग 40 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से बरामद शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 407/25, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र जैन, हेड कॉन्स्टेबल विनय कुमार सिंह एवं कॉन्स्टेबल राहुल कुमार शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में अवैध शराब के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी है और ऐसे तत्वों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।

