हर्षोदय टाइम्स/ विवेक कुमार पाण्डेय
महराजगंज, 12 नवम्बर 2025।पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने जनपद के फरेंदा और परतावल कस्बों में यातायात जागरूकता अभियान चलाया।
अभियान के दौरान प्रभारी यातायात मय टीम ने सड़क पर चल रहे वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी और सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया।
यातायात माह नवम्बर 2025 के तहत आयोजित इस अभियान में पुलिस टीम ने स्कूलों व कॉलेजों की बसों की फिटनेस, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, CCTV कैमरा, सेफ्टी गैस किट और फर्स्ट एड बॉक्स की जांच की। टीम ने निर्देश दिया कि स्कूली बसों में CCTV कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, वाहन निर्धारित गति सीमा में चलें तथा सभी सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था हो।
अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 18 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई, जिनसे कुल ₹38,000 का जुर्माना वसूला गया।
यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, क्योंकि “सुरक्षित सफर ही जीवन की सुरक्षा की कुंजी है।”

