जिलाधिकारी ने बीडीओ की ली औचक जांच, दो अनुपस्थित पाए गए

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


उपस्थिति में लापरवाही पर डीएम सख्त, मांगा स्पष्टीकरण – भविष्य में कार्रवाई की चेतावनी

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज, 13 नवम्बर 2025। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के सभी खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) की उपस्थिति की औचक जांच की। जांच के दौरान बीडीओ परतावल और घुघली अपने-अपने कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और दोनों अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।

वहीं बीडीओ निचलौल सुश्री शमा सिंह कार्यालय में उपस्थित न होकर ब्लॉक परिसर में डुप्लीकेट मतदाता सूची के निरीक्षण में व्यस्त पाई गईं। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि “जनता दर्शन” के समय अधिकारी केवल जनता की समस्याओं के समाधान पर ध्यान दें, अन्य कार्य अपरिहार्य स्थिति में ही किए जाएं।

जिलाधिकारी शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक विकास खंड में प्रतिदिन प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक जनता दर्शन अनिवार्य रूप से किया जाए, ताकि आमजन अपनी शिकायतें सीधे अधिकारियों के समक्ष रख सकें। उन्होंने कहा कि शिकायतों का समयबद्ध और पारदर्शी निस्तारण ही शासन की प्राथमिकता है।

डीएम ने कहा कि “शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों की प्रभावी निगरानी और क्रियान्वयन तभी संभव है जब अधिकारी समय से कार्यालय में उपस्थित रहें।” उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में उपस्थिति या कार्य निष्पादन में लापरवाही मिलने पर कठोर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि वे न केवल स्वयं समय से कार्यालय पहुंचें बल्कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की उपस्थिति और ग्राम स्तर पर कार्यों की निगरानी भी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि अधिकारी जनता से संवाद स्थापित करें, शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण करें और अपने क्षेत्रीय भ्रमण की रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें।

जिलाधिकारी के इस कदम से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी द्वारा यह कार्रवाई कार्यालयों में समय से उपस्थित न होने की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनज़र की गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 30 अक्टूबर को भी डीएम ने एसडीएम व जिलास्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति की जांच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *