हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत परतावल-पुरैना मार्ग पर ग्राम सभा चौपरिया के पास चौपरिया निवासी चौकीदार अदालत का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सुबह 6 बजे मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मालूम हो कि श्यामदेउरवा थाना के चौपरिया निवासी अदालत दिन बुधवार शाम को बाइक से परतावल बाजार कुछ सामान लेने गए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। पत्नी निर्मला, मां और बेटी घर पर रहती हैं। जबकि इनके तीनों बेटे रोजी रोजगार के लिए बाहर रहते हैं। चौकीदार अदालत शाम को जब घर नहीं आए तो घर पर केवल महिलाएं होने के कारण उन्होंने आस-पास जानकारी प्राप्त किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद इंतजार करते-करते सभी सो गईं। किसी राहगीर ने सुबह उनका शव रोड के किनारे देखा तो पुलिस को सूचना दी। मृतक अदालत श्यामदेउरवा थाने में चौकीदारी थे। साथ ही गांव में भजन-कीर्तन कर स्वजन का भरण-पोषण करते थे। अदालत की मृत्यु से परिजनों तथा मुहल्ले में कोहराम मच गया।
इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा ।
