हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महाराजगंज, सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार रात लगभग 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार दंपति कंबाइन मशीन की चपेट में आ गए, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार बागापार निवासी अनवर का बेटा सलमान मुंबई से घर लौट रहा था। देर रात सवारी न मिलने पर अनवर अपनी पत्नी सदीकुन निशा के साथ बाइक से ही बेटे को लेने महाराजगंज बस स्टैंड जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक रामपुर बुजुर्ग पेट्रोल पंप के पास कंबाइन मशीन से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सदीकुन निशा को मृत घोषित कर दिया। घायल अनवर का इलाज जारी है।
दुर्घटना की खबर मिलते ही बागापार गांव में कोहराम मच गया। परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया।
बागापार चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

