महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नरकटहा के रामलीला मैदान में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का चला बुलडोजर ।
मालूम हो कि रामलीला मैदान के नाम से दर्ज भूमि पर कुछ ग्रामीण वर्षों से अवैध अतिक्रमण किए हुए थे जिससे कब्जा धारकों के ऊपर तहसीलदार पंकज कुमार शाही के द्वारा कब्जा खाली करने को लेकर जनवरी में कई बार नोटिस दिया गया। लेकिन अवैध कब्जा धारकों ने रामलीला मैदान की भूमि खाली नहीं किया। जिस पर तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में राजस्व टीम गठित करके एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग द्वारा अवैध कब्जा खाली कराने ग्राम नरकटहा पहुंचे और नायब तहसीलदार ने सभी कब्जा धारकों को आधे घण्टे का समय दिया कि सभी लोग अपना सामान बाहर निकल लें। प्रशासन द्वारा दिए गए समय बीतने के बाद 11 कब्जा धारकों में से 9 कब्जा धारकों के मकानों व अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाकर खाली कराया गया ।
इस दौरान राजस्व टीम में प्रभारी राजस्व निरीक्षक दीपक पाण्डेय, दीपक सिंह, अभिषेक सिंह, अम्बरीष पाण्डेय, सत्येंद्र, सुरेन्द्र व प्रशासन में एस एस आई शशिकांत यादव, हे० कांस्टेबल अमरिंदर यादव, शेषनाथ सिंह, अभय नारायण राय, जितेन्द्र प्रजापति सहित रामलीला मैदान को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्सुकता देखी गई।
