गाड़ी हड़पने के आरोप में दो युवकों पर मुकदमा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


किश्तें न जमा कर बोलेरो पर किया कब्जा, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस


महराजगंज । श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी कर बोलेरो पिकअप हड़पने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामला गाड़ी की किश्तें जमा न करने और तय रकम न देने से जुड़ा है।

गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र के मखनहो टोला झगरहो निवासी रामसजन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पास एक बोलेरो पिकअप थी। किश्तें बकाया होने के कारण महिंद्रा फाइनेंस ने 12 अगस्त को वाहन खींचकर गीडा स्थित इंडियन गैस गोदाम में रख दिया था। इसके बाद 24 जून को रामसजन ने बकाया किश्तें जमा कर गाड़ी वापस ली।

इसी दौरान धनहा नायक निवासी शैलेष तिवारी और रामपुर उपाध्याय निवासी अभय उपाध्याय उससे मिले और बोले कि वे वाहन चलवाने का काम करते हैं। दोनों ने भरोसा दिलाया कि वे किश्तें जमा करेंगे और हर महीने दस हजार रुपये देंगे। इस पर रामसजन ने बोलेरो उन्हें दे दी, लेकिन बाद में न तो उन्होंने किश्तें चुकाईं, न ही तय धनराशि दी।

पीड़ित की शिकायत पर श्यामदेउरवा पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *