सिसिरिया नहर के पास बाइक सवार बदमाशों ने दी घटना को अंजाम, पुलिस ने शुरू की जांच
हर्षोदय टाइम्स/ अजय कुमार पाठक
कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली बाजार नगर के पास मंगलवार को सर्राफा व्यापारी से दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक व्यापारी साइकिल से अपने घर लौट रहे थे, तभी सिसिरिया नहर के पास पहले से घात लगाए तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।
आंख में मिर्ची पाउडर झोंकते हुए बदमाशों ने व्यापारी के पास रखा करीब तीन लाख रुपये का सोना-चांदी और नकदी से भरा बैग छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी को तमंचे की बट से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।
इस वारदात से क्षेत्र के व्यापारियों में भय और आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े हुई इस लूट ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

