हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
निचलौल/महराजगंज- जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अन्तर्गत झुलनीपुर नहर पटरी मार्ग पर स्थित सेमरहना गांव के पास भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें सिसवा बाजार निवासी राहुल की मौत हो गई जबकि प्रिंस और शिवा की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 9 बजे तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर झुलनीपुर की ओर से लौट रहे थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना तुरंत डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, निचलौल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने सिसवा बाजार निवासी राहुल (22 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्रिंस (22 वर्ष) और शिवा (20 वर्ष) की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हादसे के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक राहुल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार वालों ने बताया कि तीनों युवक किसी काम से झुलनीपुर गए थे और रात में लौटते समय यह हादसा हुआ।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि झुलनीपुर नहर पटरी मार्ग पर रात के समय रोशनी की व्यवस्था नहीं है, जिससे अक्सर हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सड़क सुरक्षा व्यवस्था सुधारने और स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है।
निचलौल थाना प्रभारी अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब हादसे में शामिल अज्ञात वाहन की पहचान करने में जुटी हुई है।

