घघरुआ खड़ेसर गांव का मामला, पुलिस बोली दोषियों पर होगी कार्रवाई
हर्षोदय टाइम्स/आत्मा सिंह
महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के घघरुआ खड़ेसर गांव से इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। कुछ युवकों ने मोबाइल चोरी के शक में एक नाबालिग बच्चे को पेड़ से उल्टा लटकाकर अमानवीय सजा दी। वीडियो में युवक बच्चे से पूछताछ करते और उसे तड़पाते दिख रहे हैं। यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्चा गांव का ही निवासी है, जिस पर पहले भी कई बार चोरी के आरोप लग चुके हैं। बावजूद इसके ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की तालिबानी हरकत किसी भी सूरत में जायज नहीं ठहराई जा सकती।
वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। घुघली थानाध्यक्ष गौरव सिंह ने बताया कि वह फिलहाल जिले में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में व्यस्त हैं, लेकिन घटना की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा, “वीडियो में दिख रहा बच्चा गांव का आदतन चोर बताया जा रहा है, फिर भी उसे इस तरह सजा देना अपराध है। थाने लौटने पर पूरे मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
गांव में इस घटना को लेकर दहशत और नाराजगी दोनों ही माहौल है। लोग कह रहे हैं कि कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

