पुलिस ने की शव की पहचान, कानूनी कार्रवाई में जुटी टीम
हर्षोदय टाइम्स / अर्जुन चौधरी
सिसवा बाजार (महराजगंज)। कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरी खुर्द में रविवार सुबह देशी शराब भट्टी के सामने एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस की पड़ताल में मृतक की पहचान ग्राम सभा चिउटहा निवासी पवन पांडे पुत्र राजेंद्र पांडे के रूप में हुई। ग्रामीणों के अनुसार मृतक सुबह करीब 10 बजे तक जीवित देखा गया था। वह घटना के समय काले लोवर और लाल टी-शर्ट पहने हुए था।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। समाजसेवी मिथिलेश कुमार ने तत्काल पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी। सूचना पर पहुंचे कोठीभार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

