महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को ट्रैक्टर ट्राली तथा आर्टिका कार में ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई , घटना बहुत ही दर्दनाक थी जिससे पर चीख पुकार मच गई, सूचना मिलते ही पुलिस जेसीबी लेकर पहुंची और कार काटकर लोगों को बाहर निकल गया।
मालूम हो कि गोरखपुर- परतावल मार्ग पर ग्राम सभा बसहिया खुर्द के पास एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार गोबर से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि अर्टिगा में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में अलीम खान (55) और गोबरी कन्नौजिया (50) की मौत हो गई दोनों गोरखपुर जिले के निवासी थे और महराजगंज के पड़री बाजार बारात में जा रहे थे। वही इस घटना में कार में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें हरिकेश, अंकित और अभिजीत सभी को परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही श्यामदेउरवा पुलिस जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची और कार को काटकर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया ।

जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों का निरीक्षण किया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
