बृजमनगंज (महराजगंज)। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सोनबन्दी चौराहे पर गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है, जब तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार सड़क पर जा गिरे।
घटना की सूचना मिलते ही बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतक की पहचान देवरिया निवासी युवक के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि सुबह के समय सड़क पर धुंध और तेज रफ्तार की वजह से यह टक्कर हुई।

