हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
नई दिल्ली।आधार कार्ड में संशोधन करवाने वालों के लिए राहत भरी खबर है। अब नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग या मोबाइल नंबर में बदलाव करने के लिए कोई दस्तावेज़ जमा नहीं करना होगा। यह नया नियम 1 नवंबर से पूरे देश में लागू हो जाएगा।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बताया कि अब आधारधारक अपनी जानकारी को पूरी तरह ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे। इसके लिए न तो आधार सेवा केंद्र जाना पड़ेगा, न ही दस्तावेज़ अपलोड करने की जरूरत होगी।
सरकार ने एक नया सिस्टम तैयार किया है जो डिजिटल डेटाबेस और तकनीकी सत्यापन के ज़रिए आधारधारक की पहचान स्वतः प्रमाणित करेगा।
अक्टूबर में भी हुए थे बदलाव
पिछले महीने UIDAI ने शुल्क संबंधी नियमों में भी परिवर्तन किया था। नाम, पता या जन्मतिथि बदलने का शुल्क ₹50 से बढ़ाकर ₹75, जबकि बायोमीट्रिक अपडेट (फोटो, फिंगरप्रिंट, आईरिस) का शुल्क ₹100 से बढ़ाकर ₹125 कर दिया गया था।
नया सिस्टम जनता के लिए फायदेमंद:
अब लोगों को आधार अपडेट के लिए न तो दस्तावेज़ों की झंझट झेलनी पड़ेगी, न ही केंद्रों पर लाइन लगानी होगी। पूरा प्रोसेस घर बैठे तेज़, पारदर्शी और कागजरहित (Paperless) होगा।

