घुघली विकासखंड के छठ घाटों पर दिखा स्वच्छता और श्रद्धा का संगम
हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
घुघली (महराजगंज)।विकासखंड घुघली अंतर्गत ग्राम पंचायत बांसपार नूतन में सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर रविवार को सफाई अभियान चलाया गया। ग्राम प्रधान शेषमणि गौतम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने छठ घाट की साफ-सफाई कर श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था दुरुस्त की।
ग्रामीणों ने मिलकर घाट से कचरा हटाया, जल निकासी की व्यवस्था की और पूजा स्थल को आकर्षक रूप देने के लिए सजावट की। इस दौरान महिलाओं और युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
ग्राम प्रधान शेषमणि गौतम ने कहा कि “छठ पर्व हमारी आस्था और स्वच्छता दोनों का प्रतीक है। ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी है कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिले।”
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रधान के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सामूहिक श्रमदान से गांव की एकता और स्वच्छता दोनों मजबूत होती हैं।

