प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
हर्षोदय टाइम्स/ सुनील कुमार प्रजापति
पुरन्दरपुर/महाराजगंज । ग्राम पंचायत टेढ़ी घाट में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव पेड़ से फंदे के सहारे लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, टेढ़ी निवासी प्रदीप सहानी (19) पुत्र पल्टन सहानी का शव रोहिन नदी के तट पर एक शीशम के पेड़ से लटकता मिला। सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो उन्होंने शव देखा और तत्काल इसकी सूचना प्रधान प्रतिनिधि व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और जांच शुरू की।
ग्रामीणों के अनुसार, प्रदीप गुरुवार रात से ही घर से लापता था। सुबह शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


 
	 
						 
						