हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। जिले के डीएम संतोष कुमार शर्मा एवं एसपी सोमेन्द्र मीना ने गुरुवार को श्यामदेउरवा थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव, मालखाना, हवालात, महिला सहायता डेस्क, सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष और शस्त्रागार का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने पुलिसकर्मियों से उनके दैनिक कार्यों की जानकारी ली और कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान शीघ्र और संवेदनशील रवैये के साथ किया जाए।
डीएम संतोष कुमार शर्मा ने साफ-सफाई, अनुशासन और वर्दी की शुद्धता पर विशेष बल दिया। उन्होंने थाने को “आदर्श थाना” के रूप में विकसित करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। वहीं, एसपी सोमेन्द्र मीना ने लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण, महिला संबंधित मामलों पर प्राथमिकता, बीट पुलिसिंग को सक्रिय करने और रात्रि गश्त को नियमित रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। अधिकारियों ने सभी से बेहतर व्यवस्था और जनता से सहयोगपूर्ण व्यवहार सुनिश्चित करने की अपील की।


 
	 
						 
						