हर्षोदय टाइम्स/ बिमलेश कुमार पाण्डेय
घुघली (महराजगंज)। आगामी छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने गुरुवार को थाना घुघली क्षेत्र के बैकुंठी घाट समेत आसपास के प्रमुख घाटों का संयुक्त निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि घाटों की स्वच्छता, पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था समय से पूरी कर ली जाए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के मद्देनजर महिला श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती, गश्त व्यवस्था मजबूत करने और भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
दोनों अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे पूजा-अर्चना शांतिपूर्ण माहौल में करें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए सहयोग करें, ताकि पर्व का आयोजन श्रद्धा और सौहार्द के साथ संपन्न हो सके।



 
	 
						 
						