सड़क हादसे में दंपती गंभीर रूप से घायल, हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


जड़ार मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, गोरखपुर रेफर

भिटौली/ महाराजगंज। गुरुवार को जड़ार मोड़ के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक दंपती गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में पति का पैर व हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि पत्नी का जबड़ा टूट गया। दोनों को गोरखपुर के सावित्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, पिपरपाती तिवारी निवासी साकिर खान (पुत्र ठगई खान) अपनी पत्नी मसिदुन के साथ किसी कार्य से महाराजगंज जा रहे थे। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही साकिर खान ने जड़ार मोड़ की ओर बाइक मोड़ी, तभी धर्मपुर की ओर से तेज रफ्तार एफजेड मोटरसाइकिल ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल दंपती को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों के अनुसार, ऑपरेशन के बाद ही दोनों की स्थिति के बारे में कुछ कहा जा सकेगा।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *