स्वस्थ शरीर में ही होता है स्वस्थ मस्तिष्क का निवास : विधायक ज्ञानेंद्र सिंह

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हरपुर चौराहे पर ‘रॉयल फिटनेस क्लब’ जिम का हुआ उद्घाटन, युवाओं को दिया ‘फिट इंडिया-हिट इंडिया’ का संदेश

परतावल /महराजगंज । परतावल ब्लॉक के हरपुर चौराहे पर बुधवार को “रॉयल फिटनेस क्लब” जिम का शुभारंभ हुआ। क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने फीता काटकर जिम का उद्घाटन किया और युवाओं से नियमित व्यायाम कर शरीर को स्वस्थ रखने की अपील की।

उद्घाटन समारोह में विधायक ने कहा कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर फिटनेस और खेलकूद की दिशा में आगे बढ़ें। विधायक ने कहा कि हरपुर बाजार लगातार विकास की ओर अग्रसर है और इस जिम की स्थापना से क्षेत्र के युवाओं को एक बेहतर मंच मिलेगा।

जिम संचालक गोविंद यादव को शुभकामनाएं देते हुए विधायक ने कहा कि यह पहल गांवों में फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करेगी।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्याम पांडेय, जिला उपाध्यक्ष सलाउद्दीन खान, पूर्णवासी यादव, ईश्वर यादव, धीरेन्द्र यादव, उमर आलम, राष्ट्रीय पहलवान गोलू यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *