महराजगंज। सदर तहसील में चार दिन से भूलेख खतौनी सर्वर नहीं चल रहा है, इससे यहां जरूरी आदेश ऑनलाइन दर्ज नहीं हो रहा है। खतौनी का नकल भी नहीं निकल पा रहा है। जरूरी कार्य से आए हुए खातेदारों को वापस जाना पड़ रहा है। जिम्मेदार इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है।
सोमवार को सदर तहसील में भुवना गांव से खतौनी के लिए आए इलाही ने बताया कि दो दिन से आ रहा हूं, खतौनी नहीं मिली है। काफी देर इंतजार करने के बाद वापस जाना पड़ रहा है। अगर खतौनी मिल जाती तो तहसील का चक्कर नहीं लगाना पड़ता। पटखौली गांव से खतौनी के लिए आए सुदामा ने कहा कि काफी देर से आए हूं। खतौनी जरूरी था, लेकिन नहीं मिल पाया। बासपार के सत्यनारायन, खजुरिया के कपिलदेव और कई अन्य लोग खतौनी खिड़की पर कतार में खड़े होकर सर्वर ठीक होने का इंतजार कर रहे थे। तहसील परिसर में खड़े राकेश यादव ने बताया कि ऊपरी तल पर भी सर्वर नहीं चल रहा है, जिससे किसी भी प्रकार के आदेश ऑनलाइन खतौनी में दर्ज नहीं हो पा रहा है।
सदर तहसीलदार अमित सिंह ने बताया कि यह पूरे प्रदेश में सर्वर की समस्या है। लगातार उच्चाधिकारियों से वार्ता की जा रही है। जल्द ही ठीक होने की उम्मीद है।