15 अगस्त को टेंट–कुर्सी लगाने के नाम पर 27 हजार से अधिक की निकासी, गांव में नहीं दिखा इंतजाम
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। निचलौल ब्लॉक के बरवा कृपाल गांव में स्वतंत्रता दिवस पर टेंट और कुर्सी की व्यवस्था के नाम पर किए गए 27,250 रुपये के भुगतान पर विवाद गहराता जा रहा है। अब सहायक खंड विकास अधिकारी (एबीडीओ) विनय कुमार पांडेय ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बरवा कृपाल निवासी सुनील पटेल ने ग्राम प्रधान और सचिव पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी कि 15 सितंबर को राज्य वित्त से विनय ट्रेडर्स के नाम पर 27,250 रुपये का भुगतान किया गया, जबकि 15 अगस्त को गांव में न तो टेंट लगे, न कुर्सियां दिखाई दीं।
इतना ही नहीं, उसी दिन अमित ट्रेडिंग कंपनी को स्वच्छता कार्य के नाम पर 28,700 रुपये का भुगतान भी किया गया, जबकि गांव में न सफाई हुई न कीटनाशक का छिड़काव।
खंड विकास अधिकारी शमा सिंह ने बताया कि शिकायत की जांच एबीडीओ विनय कुमार पांडेय को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
