हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली (महराजगंज)। आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने के उद्देश्य से रविवार को भिटौली थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एस डी एम सदर जितेन्द्र कुमार ने की। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम जितेन्द्र कुमार ने कहा कि त्योहार हमारे समाज की एकता, भाईचारे और आपसी सद्भाव के प्रतीक हैं। सभी लोग त्योहारों को प्रेम, सम्मान और सौहार्द के साथ मनाएं। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें, बल्कि तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने बताया कि प्रशासन ने संवेदनशील स्थानों पर पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ा दी है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग और मुस्तैद है।
इस मौके पर उपनिरीक्षक चन्द्रपाल यादव, शिवांशु पांडेय, संजीव श्रीवास्तव, सोनू यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष एजाज खान, रमेश कन्नौजिया, अब्दुल गनी, मोहम्मद इसाहक, रामपरीखन, शिव तिवारी, अशोक जायसवाल , विवेक दुबे, राजेंद्र प्रजापति, रंजीत वर्मा,सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


 
	 
						 
						