दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज में बच्चों ने दिखाया दम ,मार्शल आर्ट बेल्ट परीक्षा में झलकी आत्मरक्षा की ताकत

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

तमो मार्शल आर्ट के बैनर तले 25 प्रतिभागियों ने किया शानदार प्रदर्शन, येलो, ऑरेंज और पिंक बेल्ट पाकर निखरी प्रतिभा

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज। विकासखंड परतावल के ग्राम पंचायत भैंसा स्थित दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज में रविवार को तमो मार्शल आर्ट के तत्वावधान में बेल्ट ग्रेडिंग एग्जामिनेशन का भव्य आयोजन हुआ। इस परीक्षा में लगभग 25 बच्चों ने भाग लेकर अपने शानदार कौशल से प्रशिक्षकों व अतिथियों का मन मोह लिया।

परीक्षा प्रक्रिया ब्लैक बेल्ट सिंहा राजेंद्र विश्वकर्मा की देखरेख में संपन्न हुई। येलो बेल्ट प्राप्त करने वालों में उद्देश्य मिश्र, सुफियान, आदित्य गौड़, हरिकेश चौधरी, अनुष्का और अंशिका शामिल रहे। ऑरेंज बेल्ट पाने वालों में आदित्यनाथ, सतीश चौधरी और आनंद कुमार ने अपनी क्षमता का परिचय दिया, जबकि पिंक बेल्ट श्रेणी में बादल मद्धेशिया, अल्का, रियाजंलि और सिमरन ने सफलता हासिल की।

कार्यक्रम में पूर्वांचल तमो मार्शल आर्ट के संस्थापक अध्यक्ष उपेंद्र मिश्र, जिलाध्यक्ष डॉ. डी.के. साहनी, वाइस प्रेसिडेंट विंध्यवासिनी सिंह, परमानंद विश्वकर्मा सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

उपेंद्र मिश्र ने कहा कि “मार्शल आर्ट केवल आत्मरक्षा का साधन नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और सशक्त व्यक्तित्व निर्माण का आधार है।”

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी प्रशिक्षकों, अभिभावकों और आयोजकों को बधाई दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *