रात में प्रेमिका के घर में घुसा युवक , परिजनों ने पकड़ा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

दोनों तरफ के लोग पंचायत में निकाह पर हुए राजी

परतावल /महराजगंज :  कोठीभार थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक मंगलवार की रात अपनी प्रेमिका से मिलने श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंच गया । आहट मिलने पर परिजनों ने आरोपी युवक को पकड़ कर घर में बंद कर दिया। सुबह दोनों तरफ के लोगों के बीच पंचायत के बाद दोनों का निकाह कराने का फैसला किया गया। तब जाकर मामला शांत हुआ। 

मालूम हो कि  प्रेमी युवक को रातभर कमरे में बंद करके रखा गया और बुधवार को युवक के परिजनों को मौके पर बुलाया गया। बताया गया कि दोनों परिवारों में पहले से रिश्तेदारी है।

सुबह ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचायत हुई इसके बाद दोनों परिवार निकाह के लिए सहमत हो गए और निकाह का समय निर्धारित कर दोनों पक्ष अपने अपने घर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *