कमर तोड़ती परतावल ब्लॉक के तरकुलवा तिवारी से डेरवा की जाने वाली सड़क

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

जिला पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों के साथ की विरोध प्रदर्शन

त्याग पत्र ले लो लेकिन सड़क निर्माण करा दो : शमसाद आलम

हर्षोदय टाइम्स/पुनीत पाण्डेय

भिटौली/महाराजगंज : मुख्य सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है, यह पहचानना मुश्किल है। इसकी वजह सिर्फ़ यह नहीं है कि मॉनसून के कारण सड़कें उखड़ रही हैं बल्कि इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि जिला की ज़्यादातर सड़कें गुणवत्ता विहीन बनायी जाती है। उखड़ी हुई सड़कें ख़ुद ही सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की गवाही दे रही हैं। इसी क्रम में परतावल ब्लॉक के अंतर्गत तरकुलवा तिवारी से सिसवा मुंशी की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क की दशा बेहद दयनीय है।

स्थानीय लोगों से बातें करने पर उन्होंने बताया कि तरकुलवा तिवारी डेरवा होते हुए आने वाला रास्ता की स्थिति थोड़ी सी बारिश होने पर ही नहर में तब्दील हो जाती है।

आज इसी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य शमशाद आलम ने ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन किया और कहा की भले ही मेरा त्याग पत्र ले लो लेकिन इस रास्ते को बना दो जिम्मेदारान। अब ये रास्ता मुझसे नही देखा जा रहा रहा है। कई बार इस रास्ते के लिए शासन प्रशासन ने बात कर चुका लेकिन निर्माण नही हो रहा है।

जिला पंचायत सदस्य शमशाद आलम ने कहा कि सड़क की इस हालत से लोग बेहद परेशान हैं । दर्जन भर गावों के लोगो का मुख्यालय जाने के मुख्य सड़क है। स्कूली बस, दोपहिया वाहन चालकों के लिए साथ ही साथ ई-रिक्शा चालकों के लिए भी खतरे से खाली नहीं है। वाहन की बात तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है हम यह हम लोग यह दर्द 10 सालों से झेल रहे हैं अब सहन के बाहर है शासन प्रशासन को तत्काल इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर मोहम्मद जकी, मोहम्मद इशाक, नबी उल्लाह, निजामुद्दीन ,मोहम्मद रफी ,राहत अली ,नूर हसन , अरविंद साहिल ,मोहम्मद अली ,गुफरान ,अब्दुल कलाम, इतिहास ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *