परतावल (हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो) महराजगंज जनपद की श्यामदेउरवां पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
किशोरी की मां ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि शनिवार को उसकी 17 वर्षीय बेटी को गांव का ही एक युवक अपनी बाइक पर बैठाकर भाग रहा था। जब वह चिल्लाई तो मेरी नजर उसपर पड़ी। पति के सहयोग से मैंने उसे पकड़ लिया और थाने ले गई।
इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
