नेताजी की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, समाजवादी कार्यकर्ताओं ने किया भावपूर्ण नमन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

पनियरा/महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)। विधानसभा पनियरा के भावी विधायक प्रत्याशी आमिर खान के जनसंपर्क कार्यालय पर शनिवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके संघर्षों और समाज के वंचित, शोषित, पिछड़े तबकों के लिए किए गए कार्यों को याद किया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ‘नेताजी अमर रहें’ के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।

इस दौरान प्रदेश सचिव रामलाल यादव, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव औरंगजेब खान, रहमत साहब, वीर बहादुर वर्मा सेठ, वालीउल्लाह, शाबान भाई, नईम अंसारी, तुलसी यादव, डॉ. धर्मेंद्र भारती, डॉ. राजकुमार, मनोज सहानी, महेंद्र निषाद, असलम, दिलीप गुप्ता, धर्मेंद्र जायसवाल, राजेश, अविनाश पासवान, आबिद अली, सरफुद्दीन, शादाब उर्फ बजरंगी खान, मंजूर आलम, एहसान, वीरेंद्र पासवान, बबलू भारती, अशोक यादव, मुस्तकीम, गयासुद्दीन, उदयराज पासवान समेत बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में नेताजी के विचारों पर चलने और समाजवादी आंदोलन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *