हर्षोदय टाइम्स/ रतन पाण्डेय
परतावल/ महराजगंज : महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल क्षेत्र मे आज दो दिन से लगातार ठंड हवाओं के कारण पूरे क्षेत्र में गलन का असर बढ़ गया है। रोड पर सन्नाटा फैला हुआ है सुबह और रात के वक्त तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है जिससे लोगो का घर से निकलना दुस्वार हो गया है जिससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है।
लोग ठंड के कारण घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। जिन लोगों को मजबूरी में बाहर जाना पड़ रहा है, वे भारी गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं। सड़को पर अलाव जलाकर लोग ठंड से बचने की कोशिश करते दिखे। खुले में काम करने वाले मजदूर और राहगीर इस सर्दी का सबसे ज्यादा खामियाजा भुगत रहे हैं।
आम जनमानस अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं । चाय और गर्म खाने-पीने की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है। वाहन चालकों को कोहरे और गलन के कारण यातायात में परेशानी हो रही है।
