अड्डा बाजार भैंसहिया चौराहे से हुई थी चोरी, मुखबिर की सूचना पर देर रात की गई कार्रवाई
हर्षोदय टाइम्स /कृष्ण नारायण त्रिपाठी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों व बरामदगी अभियान के तहत नौतनवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना नौतनवा पुलिस ने अड्डा बाजार भैंसहिया चौराहे से चोरी हुए एक ट्रैक्टर (रजिस्ट्रेशन नंबर UP56U5168) और उससे जुड़ा रोटावेटर नेपाल बॉर्डर के पास कुरहवा बुजुर्ग क्षेत्र से बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक यह बरामदगी मुकदमा संख्या 133/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना नौतनवा से संबंधित है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी किया गया नीले रंग का ट्रैक्टर नेपाल बॉर्डर के निकट क्षेत्र में मौजूद है। इस पर पुलिस टीम ने 7 अक्टूबर की देर रात करीब 11:10 बजे कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर (चेचिस नंबर JCQ4502267) मय रोटावेटर बरामद कर लिया।
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ (P.P.S.) के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी अंकुर गौतम (P.P.S.) के निर्देशन में की गई। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनीष कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल अभिषेक यादव और कांस्टेबल राहुल यादव शामिल रहे।
पुलिस ने बरामद ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

