हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
सिसवा बाजार/महराजगंज- 02/10/2025, गुरूवार को नगर पालिका परिषद सिसवा बाज़ार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही धूमधाम से श्रद्धापूर्वक मनाई गई।
इस अवसर पर सिसवा नगर पालिका परिषद कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया एवं दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। सफाई एवं स्वच्छता के संदेश को आगे बढ़ाते हुए वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया और झाड़ू लगाकर लोगों को “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत” का संदेश दिया गया। नगर पालिका परिषद कार्यालय पर सफाईकर्मियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी प्रियंका मिश्रा, सभासद राजेश यादव, आशीष शाही, लिपिक कपिलदेव भारती, शकील अहमद, अरुण सिंह सहित नगर पालिका के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
