हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल /महाराजगंज । दहेज की भूख में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक विवाहिता को उसके पति और ससुरालवालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित किया और जलाने की कोशिश की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर जनपद के गुलहरिया थाना क्षेत्र के पर्सौना निवासी मदन लाल ने अपनी बेटी चांदनी की शादी वर्ष 2023 में श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के मझुआ मुहई निवासी रमाकांत के बेटे छोटेलाल से की थी। विवाह के समय तीन लाख रुपये नकद, भैंस, मोटरसाइकिल, आभूषण और अन्य घरेलू सामान दहेज स्वरूप दिया गया था।
आरोप है कि शादी के महज दो महीने बाद ही पति छोटेलाल, ससुर रमाकांत, सास रीता देवी और ननद सुधा अतिरिक्त दहेज व सामान की मांग को लेकर चांदनी को प्रताड़ित करने लगे।
पीड़िता ने तहरीर में आरोप लगाया कि 28 सितम्बर की शाम उसका पति पल्सर मोटरसाइकिल और पांच लाख रुपये की मांग करते हुए गाली-गलौज व मारपीट करने लगा और जलाने की कोशिश की।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


 
	 
						 
						