हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महराजगंज । विजयादशमी एवं नवरात्रि के पावन अवसर पर परतावल विकास खंड अंतर्गत ग्रामसभा धनहा नायक स्थित जी.डी. नेशनल स्कूल में धार्मिक उल्लास और सांस्कृतिक धूम देखने को मिली। विद्यालय की बालिकाओं ने माता दुर्गा के नौ दिव्य रूपों की अद्भुत प्रस्तुति दी, जिसे देखकर उपस्थित लोग भावविभोर हो उठे।
अष्टमी तिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने माता के विभिन्न रूपों शैलपुत्री से सिद्धिदात्री तक का सजीव चित्रण कर श्रद्धालुओं को दिव्य दर्शन कराए। झांकी के पश्चात विद्यालय परिसर में माता के चरणों का पूजन-अर्चन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक ई. चन्दन गुप्ता, प्रधानाचार्य उमाशंकर त्रिपाठी सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पूजा-अर्चना कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यालय प्रांगण में बच्चों और अभिभावकों की उत्साहपूर्ण सहभागिता ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।
पूरे कार्यक्रम में भक्ति, आस्था और सांस्कृतिक चेतना का अनोखा संगम देखने को मिला।कि

