फरेंदा-सिद्धार्थनगर मार्ग पर शव लेकर दाह संस्कार के लिए जा रहा था ट्रैक्टर
सिद्धार्थ नगर के बुचहा गांव का मामला
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
फरेंदा /महराजगंज ! सिद्धार्थनगर के बुचहा गांव से राप्ती नदी के अंत्येष्टि स्थल महराजगंज धानी में अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर जा रहा ट्रैक्टर पलट गया । ट्रैक्टर की स्टेयरिंग फेल होने से मंगलवार को फरेंदा- सिद्धार्थनगर हाइवे पर कोइला ढाढ़ा गांव के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
इस घटना की जानकारी मिलते ही फरेंदा के एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक सिद्धार्थनगर जिले के बुचहा गांव का निवासी बताया जा रहा है।
बता दें कि सिद्धार्थनगर के बुचहा गांव से मृतक के परिजन व ग्रामीण दो टैक्टर ट्रॉली से शव व लकड़ी लेकर धानी में राप्ती नदी के अंत्येष्टिस्थल की तरफ जा रहे थे। कोइला ढाढ़ा गांव के समीप लकड़ी लेकर आ रहे ट्रैक्टर की स्टेयरिंग अचानक फेल हो गई। इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। इस घटना में चालीस वर्षीय पलटू की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए।
इस घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम व सीओ अनिरुद्ध कुमार मौके पर पहुंचे तथा धानी चौकी इंचार्ज व बृजमनगंज थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे।
सीओ अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों को इलाज के लिए धानी सीएचसी में भर्ती कराया गया है। प्रकरण में जरूरी विधिक कार्रवाई की जा रही है।