गाड़ी मोड़ने को लेकर विवाद, युवक पर लाठी-डंडे से हमला
तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

परतावल /महराजगंज। गोरखपुर जिले के गुलहरिया थाना क्षेत्र के जंगल हरपुर निवासी रिन्दू मद्धेशिया मंगलवार को मगलपुर से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बरगदवां नहर चौराहे पर गाड़ी मोड़ने को लेकर मगलपुर निवासी अंकित सिंह से उनका विवाद हो गया।

आरोप है कि अंकित सिंह ने अपने दो अज्ञात साथियों को मौके पर बुला लिया और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से रिन्दू मद्धेशिया की पिटाई कर दी। हमले से घायल युवक किसी तरह शोर मचाकर बचा। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया।

पीड़ित पक्ष का कहना है कि जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और मामले की जांच शुरू कर दी।

थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी अंकित सिंह और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *