हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली (महराजगंज):आज दिनांक 24 सितम्बर 2024 दिन मंगलवार को दोपहर लगभग 01:40 बजे एनएच-730 पर भिटौली थाने से करीब 50 मीटर उत्तर सोहरौना मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार, गोपी (60 वर्ष) पुत्र रामरूप, निवासी धर्मपुर सड़क पार कर रहे थे। उसी समय महराजगंज की ओर से आ रही ब्लैक कलर पल्सर (UP 56 BE 1631) पर सवार दो युवक अखिलेश (24 वर्ष) पुत्र प्रयागराज व मनीष(22वर्ष) पुत्र सुरभान, निवासी सोहरौना राजा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक का संतुलन बिगड़ने से गोपी समेत दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची भिटौली पुलिस टीम और ग्रामीणों ने तुरंत एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल महराजगंज भेजा, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

