परतावल सीएचसी के नवागत अधीक्षक  ने किया पदभार ग्रहण,पनियरा विधायक से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


परतावल/महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स) :  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल के नवागत अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह से शिष्टाचार भेंट की और उनका स्वागत किया।इस अवसर पर विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने उन्हें आश्वस्त किया कि अस्पताल को बेहतर बनाने और नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए जो भी सहयोग जरूरी होगा वह हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।

उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने इस अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगवाकर अनेक लोगों की जान बचाई थी। इसके अलावा उन्होंने पुराने भवन की छत की मरम्मत, अस्पताल परिसर में सुसज्जित पार्क, मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के लिए रैन बसेरा और सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण कराया था।

इस दौरान संजीव सिंह, अंगद गुप्ता और अतुल यादव भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *