हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश का असर जिले में भी दिखने लगा है। रोहिन नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ते हुए पनियरा विकासखंड के भौराबारी पुल के पास खतरे के निशान तक पहुँच गया है। नदी किनारे बसे डूब क्षेत्र के घरों में पानी भरने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
ग्रामीण अद्या चौहान ने बताया कि उनके मकान में रखा टेंट हाउस का सामान पानी में डूब गया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी किनारे बोई गई तिल, मूंगफली और धान की फसलें पूरी तरह से पानी में डूब चुकी हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
सिंचाई विभाग के जेई कृष्णकांत मिश्रा ने जानकारी दी कि नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर है, हालांकि बढ़ने की रफ्तार अब धीमी हो गई है। बांध पर 24 घंटे निगरानी के लिए टीम तैनात की गई है। अधिकारियों की टीम लक्ष्मीपुर चौकी पर मौजूद है। बांध पर जहाँ-जहाँ रेनकट हुआ था, उसकी मरम्मत करा दी गई है। प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।



 
	 
						 
						