पीएनसी कंपनी परिसर में शराब पार्टी बनी खून-खराबे की वजह, डंपर चालक की हत्या

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक्सडवा स्थित पीएनसी कंपनी परिसर में शुक्रवार की रात शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद ने एक डंपर चालक की जान ले ली। मामूली पैसों के लेन-देन को लेकर शुरू हुआ झगड़ा देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया।

सूत्रों के अनुसार, देर रात कंपनी से जुड़े कुछ चालक शराब भट्ठी पर जाम छलका रहे थे। इसी बीच डंपर चालक प्रेमशंकर पांडेय (निवासी फुलवरिया पांडेय, थाना बरहज, देवरिया) और अजय यादव (निवासी छेदी डडवा मालहनपार, थाना बांसगांव, गोरखपुर) के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि प्रेमशंकर ने लोहे के सरिया से बने नुकीले औजार से अजय पर हमला बोल दिया। सीने में गंभीर चोट लगने से अजय लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

साथियों ने आनन-फानन में घायल को पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया व जोगियाबारी चौकी प्रभारी संजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस वारदात से इलाके में दहशत और सनसनी फैल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *