हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो कुशीनगर
कुशीनगर। कोतवाली हाटा क्षेत्र के अब्दुल हमीदनगर स्थित संस्कृत विद्या प्रबोधिनी पाठशाला छात्रावास में हुए किशोर की संदिग्ध मौत का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पूर्व प्रधानाध्यापक प्रभुनाथ पाण्डेय, वर्तमान प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार द्विवेदी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 11/12 सितंबर की रात अभियुक्त प्रभुनाथ पाण्डेय ने छात्रावास में ठहरे किशोर के साथ अनैतिक संबंध बनाने का प्रयास किया। विरोध करने और शिकायत की आशंका से प्रभुनाथ ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को धोती के सहारे फंदे पर लटका दिया गया, ताकि यह आत्महत्या लगे। इस साजिश में अवधेश द्विवेदी और प्रभुनाथ के पुत्र शिवनाथ व रामनाथ ने सहयोग किया।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर गठित संयुक्त टीम ने मामले का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली हाटा में मु0अ0सं0 513/2025 धारा 103(1)/352/238 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रभुनाथ पाण्डेय का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वर्ष 2019 में उसके खिलाफ थाना हाटा में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हो चुका है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान, एसआई आशुतोष सिंह, शरद भारती, रुपेन्द्र पाल सिंह, संतराज यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, विनीता वर्मा और धीरेन्द्र प्रताप सिंह शामिल रहे।

