हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जिले के विकास खण्ड परतावल अन्तर्गत ग्राम पंचायत हरपुर तिवारी में स्थित एम. आई. पब्लिक स्कूल में दिन शनिवार का बड़े ही घूम धाम से 14वाँ वर्षीकोत्सव मनाया गया । इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वहीं मुख्य अतिथि आनंन्द शंकर वर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। विद्यालय प्रबंधक जैनुल्लाह खान ने कहा बच्चों को बेहतर शिक्षा संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन देना ही हमारा लक्ष्य है। क्योंकि जब बच्चों की नींव मजबूत होगी तब वह आगे बेहतर प्रदर्शन करेगें।
इस अवसर पर डॉ. आशुतोष यादव , उमेश मणि त्रिपाठी, हाजी आलमगीर, हरिकेश यादव , हाजी नईमुद्दीन खान, एवं अन्य कई समाजसेवी और मित्रगण, अभिभावक गण कार्यक्रम में उपस्थि रहें तथा कक्षा में उत्तीर्ण हुए मेधावियों को सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया गया।
