खिलाड़ियों के दांव-पेच ने जीता दर्शकों का मन
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज : विकासखंड पनियरा अंतर्गत दलसिंगार इंटर कॉलेज, रतनपुरवा मंसूरगंज के प्रांगण में सोमवार को जनपद स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का रोमांच देखने को मिला। परंपरागत खेल को बढ़ावा देने और ग्रामीण अंचल के पहलवानों को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ पनियरा ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के संरक्षक रामचंद्र यादव ने आगंतुक अतिथियों और प्रधानाचार्यों को अंगवस्त्र, टोपी व बैज पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर शिक्षा जगत से जुड़े कई वरिष्ठ जन भी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में संतलाल इंटर कॉलेज, मौलागंज इंटर कॉलेज, रामकुमार इंटर कॉलेज, परतावल इंटर कॉलेज और महराजगंज इंटर कॉलेज के प्रतिनिधि शामिल हुए। खिलाड़ियों के दांव-पेच और तकनीकी कौशल ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
प्रधानाचार्य गुलाबचंद, हृदयनाथ, सतीश शुक्ला, विकेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अजय कुमार सैनी, विरल प्रसाद समेत प्रवक्ता राम सिंह, अनिल वर्मा, उमेश यादव, करुणेश श्रीवास्तव, अरविंद मिश्रा, सुधीर यादव और संजय ईश्वर ने भी प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
इस दौरान गांव-जवार से जुटे सैकड़ों दर्शकों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए पारंपरिक अखाड़े की संस्कृति को जीवंत बना दिया। आयोजकों ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को आगे मंडलीय व राज्य स्तर पर प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

