- सेफ्टी मानकों पर उठा सवाल, मजदूरों में आक्रोश
हर्षोदय टाइम्स/अजय पाठक
रामकोला /कुशीनगर : रामकोला स्थित चीनी मिल में बड़ा हादसा हो गया। सेफ्टी नियमों की अनदेखी के चलते एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि काम के दौरान करीब 15 किलो वजनी लोहे का टुकड़ा उसके ऊपर गिर गया।
गंभीर रूप से घायल हालत में उसे सीएससी रामकोला लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक मजदूर की पहचान बीहुली गांव निवासी के रूप में हुई है। इस हादसे के बाद मजदूरों में आक्रोश है और सेफ्टी मानकों पर सवाल उठने लगे हैं।