हर्षोदय टाइम्स / विमलेश कुमार पाण्डेय
महराजगंज(घुघली):शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे घुघली थाना क्षेत्र के शिकारपुर–सिंदुरिया मार्ग पर स्थित बल्लो गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं और एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिकारपुर की ओर से एल्यूमिनियम शीट से लदा एक टेंपो सिंदुरिया की तरफ जा रहा था। उसी समय सिंदुरिया से शिकारपुर की ओर आ रही एक बाइक, जिस पर एक युवक, दो महिलाएं और एक बच्चा सवार थे, परसा मोड़ के पास पहुंची। इसी बीच परसा गांव की ओर से अचानक एक अन्य बाइक सवार मुख्य सड़क पर आ गया। उसे बचाने के प्रयास में टेंपो चालक और बाइक सवार ने अपने-अपने वाहन मोड़ने की कोशिश की, लेकिन अनियंत्रण के कारण दोनों वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से जा टकराया। हादसे में बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठी दोनों महिलाएं और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
