हर्षोदय टाइम्स/अजय कुमार पाठक
कुशीनगर जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस व परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक ध्रुव कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस, टीआई और एआरटीओ (प्रवर्तन) की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में दो अहम निर्णय लिए गए—ई-रिक्शा चालकों के लिए रूट निर्धारण और नो हेलमेट–नो पेट्रोल अभियान को सख्ती से लागू करना।
ई-रिक्शा के लिए तय होंगे रूट
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अब ई-रिक्शा चालक केवल निर्धारित रूट पर ही संचालन करेंगे। इसके लिए रूट लिस्ट तैयार कर सार्वजनिक की जाएगी। प्रशासन का मानना है कि इस व्यवस्था से शहर की सड़कों पर अव्यवस्था व जाम की समस्या काफी हद तक खत्म होगी और आमजन को राहत मिलेगी।

निर्धारित नियमों के अनुसार, पेट्रोल पंपों पर अब बिना हेलमेट पहुंचे दोपहिया वाहन चालकों को ईंधन नहीं मिलेगा। सभी पेट्रोल पंप संचालकों को इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं। नियम तोड़ने वालों पर चालान और अन्य कार्रवाई भी होगी।
सड़क सुरक्षा पर जोर
अधिकारियों ने बताया कि इन कदमों से जहां सड़क हादसों में कमी आएगी वहीं ट्रैफिक दबाव पर भी नियंत्रण होगा। रामकोला रोड, पडरौना व अन्य प्रमुख मार्गों पर इस व्यवस्था को कड़ाई से लागू किया जाएगा।
जनता से अपील
पुलिस और एआरटीओ ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। बिना हेलमेट वाहन चलाना जानलेवा है, वहीं ई-रिक्शा चालकों से भी अपेक्षा की गई है कि वे तय रूट पर ही संचालन करें, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रह सके।
