सुरक्षा इंतजाम कड़े, अलर्ट मोड पर पुलिस व प्रशासन
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज, 10 सितंबर। मंडलायुक्त गोरखपुर अनिल ढींगरा और डीआईजी रेंज गोरखपुर ने बुधवार को भारत–नेपाल सोनौली सीमा का दौरा कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

मंडलायुक्त ने सीमा पर सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमों को 24×7 अलर्ट मोड पर रखा जाए। साथ ही नेपाल से लौट रहे भारतीय नागरिकों के लिए सुरक्षित परिवहन व्यवस्था की जिम्मेदारी भी तय की। उन्होंने एसडीएम और सीओ को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने का आदेश दिया।
डीआईजी गोरखपुर ने पुलिस और एसएसबी को नियमित पेट्रोलिंग और ड्रोन से सीमा क्षेत्रों की निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने आसूचना तंत्र को हाई अलर्ट मोड पर रखने पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अवगत कराया कि जनपद में हालात शांतिपूर्ण और नियंत्रण में हैं। पुलिस प्रशासन और एसएसबी मिलकर सीमा की सुरक्षा व निगरानी सुनिश्चित कर रहे हैं।
इससे पूर्व मंडलायुक्त और डीआईजी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा का निरीक्षण किया। बैठक में एसएसबी, जिला और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


 
	 
						 
						